Jamuria: ईसीएल पिट पर आश्रित का प्रदर्शन, नौकरी में नियुक्ति की मांग

 कुनुस्तोड़िया कोलियरी पिट पर महिलाओं ने नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान संगीता मुखर्जी और बुधनी मेझयान ने पिट के सामने धरना दिया और नियुक्ति की मांग पर अड़ गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria ecl

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुनुस्तोड़िया कोलियरी पिट पर महिलाओं ने नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान संगीता मुखर्जी और बुधनी मेझयान ने पिट के सामने धरना दिया और नियुक्ति की मांग पर अड़ गई। श्रमिक उज्जव मुखर्जी के निधन के बाद आश्रितों ने नौकरी के लिए आवेदन किया। कुनुस्तोड़िया कोलियरी में एक नम्बर पिट सुबह 9:00 से 10:30 के बीच कामकाज ठप रहा। इस दौरान मौके पर ईसीएल प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया। 

इस संबंध में संगीता मुखर्जी ने बताया कि उनके पिता की मौत 2021 में हो गई थी, इसके बाद उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया था। लेकिन एरिया कार्यालय से सभी दस्तावेज हेड क्वार्टर तक जाने के बावजूद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने ईसीएल के डायरेक्टर पर्सनल पर आरोप लगाया है कि उनकी नियुक्ति में विलंब किया जा रहा है।

संगीता ने बताया कि पिछले 5 महीने से वह केवल हेड क्वार्टर के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन नियुक्ति में विलंब होने के पीछे क्या कारण है, उन्हें मालूम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि वह नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं और जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगी।