Asansol BJP : TMC पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मार पीट करने का आरोप, सत्ता पक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार की दोपहर सालानपुर थाने में उन्होंने ने प्रदर्शन किया। इस दौरन बीजेपी के अन्य नेता एंव कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वही तृणमूल प्रत्याशी ने घटना को झूठा एंव आरोप को निराधार करार दिया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
FIR by bjp

Written complaint lodged in Salanpur police station

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) थाना अंतर्गत सालानपुर पंचायत के BJP उम्मीदवार कलितला गंगक पारा निवाशी झरना रुइदास एंव उनके परिवार के साथ मारपीट का आरोप तृणमूल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी निरुपमा रुइदास एंव उनके समर्थकों पर लग रहा है। शनिवार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के खिलाफ आसनसोल दक्षिण (Asansol South) विधायक अग्निमित्रा पॉल (MLA Agnimitra Paul) ने झरना रुइदास द्वरा लिखित शिकायत दर्ज कराई। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार की दोपहर सालानपुर थाने में उन्होंने ने प्रदर्शन किया। इस दौरन बीजेपी के अन्य नेता एंव कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वही तृणमूल प्रत्याशी ने घटना को झूठा एंव आरोप को निराधार करार दिया। 

बताया जा रहा है कि झरना रुइदास बीते पंचायत चुनाव में भाजपा से उमीदवार के रूप में खड़ी हुई थी। चुनाव में हार जाने के बाद भी उनका आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ता एंव उम्मीदवार ने उनको कई बार धमकियां दी, एंव मारपीट की है। शनिवार सुबह उनके घर अचानक तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार निरुपमा रुइदास ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया एंव मारपीट की। मामले को लेकर बीजेपी विधायक की अगुवाई में सालानपुर पुलिस थाना (Salanpur PS)में लिखित शिकायत (Written complaint) दर्ज कराई है। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले भी सालानपुर में तृणमूल के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। इसलिए मैं कार्यकर्ताओं से आज उनसे मिलने आई हूं। उन्होंने ने कहा कि चुनाव से पहले हरिसाडीह गांव में एक भाजपा उम्मीदवार के घर पर हमला किया गया जिसमें वो घयाल हो गये थे। आज मैं उनके घर पर उनसे मिली एंव ऐसे सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।

वही घटना को लेकर TMC की विजयी उम्मीदवार निरुपमा रुइदास ने कहा कि भाजपा के आरोप पूरी तरह से झूठा है। वे पारिवारिक समस्याओ को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शायद झरना रुईदास को पड़ोस की एक अन्य महिला के साथ मारपीट हुई है। घटना के पिछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है।