टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में स्थित श्याम सेल कारखाने के सामने आज मंगलपुर गांव के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था की श्याम सेल की तरफ से एक नया प्लांट खोला गया है। लेकिन प्रबंधन की तरफ से मंगलपुर गांव के निवासियों से जो वादा किया गया था। वह वादा पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा वादा किया गया था कि मंगलपुर गांव के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन वह नहीं कराया जा रहा। इसके साथ ही सीएसआर फंड से मंगलपुर गांव में जो विकास के कार्य होने थे वह भी नहीं किए जा रहे हैं इसी के खिलाफ आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है । इस बारे में जब हमने कंपनी के सीनियर कमर्शियल मैनेजर उज्जवल चटर्जी से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने गांव वालों की इन मांगों को बेबुनियाद करार दिया। उनका कहना था कि इस कंपनी में बाहर के लोगों की नियुक्ति नहीं होती जब भी किसी की नियुक्ति होती है वह आसपास के इलाकों के लोगों की ही होती है। फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं हो रही, जब भी किसी की नियुक्ति होगी तब इन लोगों की मांगों पर विचार किया जाएगा।