E Rickshaw की बिक्री हुई आधी, ई-ऑटो की सात गुना बढ़ी

आरटीओ में इस साल तीन माह में 500 ई-रिक्शा की तुलना में 3500 ई-ऑटो पंजीकृत हुए है। पिछले पूरे साल में 5500 ई-रिक्शा और 11 हजार ई-ऑटो पंजीकृत हुए थे। वहीं, बढ़ती सख्ती के बीच 10 फाइनेंस कंपनियों ने कामगाज समेट लिया है और अब सिर्फ रिकवरी पर जोर दे रही हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
e-rickshaw

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कानपुर में नेशनल हाईवे और कई प्रमुख चौराहों पर प्रतिबंध का ई-रिक्शा की बिक्री पर तगड़ा असर पड़ा है। इस साल के तीन माह में जहां, 5500 ई-रिक्शा पंजीकृत हुए हैं, वहीं ई-ऑटो की संख्या 11 हजार है। इसकी वजह से ई-रिक्शा निर्माताओं से लेकर विक्रेता और फाइनेंसर तक ताला बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं।