स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के बाद पेटीएम यूजर्स कन्फ्यूजन में हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इस महीने के बाद वे पेटीएम की तमाम सुविधाओं का फायदा ले पाएंगे या नहीं। तो यहां आपके तमाम सवालों का हम जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। जानिए और मन की दुविधा को दूर कर लीजिए।
क्या दुकानदार पेटीएम के जरिए पेमेंट रिसीव कर पाएंगे?
इसका जवाब है कि वो अगर पेमेंट पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव करते हैं, तो वो 29 फरवरी के बाद से पैसा रिसीव नहीं कर पाएंगे।
फूड और फ्यूल से जुड़े सब वॉलेट का क्या होगा?
जवाब है कि सब वॉलेट में जो कैश है, उसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, लेकिन अब उसमें नया फंड आप एड नहीं कर पाएंगे।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट का क्या होगा?
ग्राहक 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।