स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट irctc.co.in आज करीब 3 घंटे ठप रही, जिससे देश के करोड़ों लोगों को काफी परेशानी हुई, हालांकि वेबसाइट अभी अच्छे से काम कर रही है, लेकिन ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस बंद हो गई थी। इसकी जानकारी खुद IRCTC ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी और लिखा कि ई-टिकट बुकिंग सर्विस अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है।