Rule Changed from 1 August : आज से बदल गए ये 6 अहम् नियम, देखें लिस्ट

आज से नए महीने अगस्त की शुरुआत के साथ देश में कई नियमों में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ना तय माना जा रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
1 august

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज 1 अगस्त 2023 यानी आज से नए महीने अगस्त की शुरुआत (Rule Changed from 1 August) हो गई है। तो जानते हैं आज से कौन-कौन से नियम बदल गए हैं जो आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं।

गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव: सरकारी कंपनियों ने कमर्शिल रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder price today) की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज से आईटीआर फाइल करने पर जुर्माना: अगर आपने 31 जुलाई 2023 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing Last Date) दाखिल नहीं किया है तो अब आपको इसके लिए पेनाल्टी देना होगा। बिना पेनाल्टी के अब आप वित्तीय वर्ष के लिए आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे।

बदल गया ट्रैफिक नियम: आज से ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस के बिना गाड़ी चलाने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना (Traffic Rule) लग सकता है। साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव यानी नशे में गाड़ी चलाने पर आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ 6 महीने जेल का भी प्रवधान है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक भुगतान के नियमों में बदलाव: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने आरबीआई के निर्देश पर भुगतान पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है। 

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्वाइंट में चेंज: क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) का इस्तेमाल करने वालों को झटका देते हुए एक्सिस बैंक ने कैशबैक एंड इंसेटिंव प्वाइंट कम करने का फैसला किया है। बैंक ने अपने रिवॉर्ड प्रोग्राम्स, इंटरेस्ट रेट्स और अलग-अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के लिए एनुअल चार्जेज को रिवाइज कर दिया है।

बैंकों में 14 दिनों की छुट्टी: अगस्त के महीने में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावे (Bank Holiday in August 2023) अलग-अलग जगहों पर बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।