अच्छी खबर! अब सस्ते में मिलेगी दाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कदम से जमाखोरी रोकने में सफलता मिलेगी, और दालों की कीमत कंट्रोल (controlling the price) करने में भी मदद मिलेगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
pulses

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकार ने टमाटर, प्याज के बाद अब दालों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दालों की कीमतों (Pulses Price) को कम करने के लिए सरकार ने स्टॉक (stock) रखने की अवधि की बढ़ा दिया है। सरकार ने तुअर और उड़द (Urad) पर मौजूदा स्टॉक रखने की सीमा की अवधि इस साल दो महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कदम से जमाखोरी रोकने में सफलता मिलेगी, और दालों की कीमत कंट्रोल (controlling the price) करने में भी मदद मिलेगी।