स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी Paytm को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बुधवार को डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।
Paytm Payment Bank में नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाए जाने के साथ ही, आरबीआई (RBI) ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे।