चंदन राम,एएनएम न्यूज़: लोकआस्था, विश्वास और भगवान सूर्य का महापर्व चैती छठ बराकर नदी घाट में अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देकर धूम धाम से मनाया गया। हजारों को संख्या में भीड़ देखी गई। सड़कों को भली भांति सफाई की गई। जगह जगह लाइट की व्यवस्था की गई है जिससे सुबह के अर्घ्य में कोई असुविधा ना हो।