चंदन राम,एएनएम न्यूज़: लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन आज प्रातः उदीयमान भगवान भास्कर को सपरिवार सभी भक्त और श्रद्धालुओं द्वारा अर्घ्य देकर पूजन का समापन किया गया। बड़े हर्ष और उल्लास के साथ चार दिवसीय पूजा का सम्पूर्ण समापन हुआ। बराकर नदी घाट पर "शिव शक्ति समिति शिव धाम" के सदस्यों द्वारा सभी छठव्रतियों व अन्य लोगों को शरबत पिलाया गया। समिति के सान्निध्य में प्रातः दूध, फूल और अगरबत्ती सभी छठव्रतियों को प्रदान किया गया। समिति की ओर से महेश तिवारी, जमुना हलवाई, श्याम पासवान, अमन पासवान समेत बाकी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। रात में ही स्थानीय लोगों ने रास्तों की सफाई व लाइट के पूरे प्रबंधन का कार्य संभाला जिससे किसी भी छठ पालन करने वालों को असुविधा ना हो। स्थानीय निवासियों का इस पावन अवसर पर पूरा सहयोग मिला। अंततोगत्वा सूर्योपासन और निर्जला व्रत का यह पवन त्यौहार बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ।