Chhath Puja: जेलों की चहारदीवारी के भीतर भी गूंज रहे छठ गीत

छठ महापर्व को लेकर झारखंड में जेलों के भीतर भी भक्ति और आस्था का अनूठा माहौल है। राज्य की अलग-अलग जेलों में इस वर्ष तकरीबन 80 कैदी छठ व्रत कर रहे हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
chhat jail

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : छठ महापर्व को लेकर झारखंड में जेलों के भीतर भी भक्ति और आस्था का अनूठा माहौल है। राज्य की अलग-अलग जेलों में इस वर्ष तकरीबन 80 कैदी छठ व्रत कर रहे हैं। शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ इन बंदियों ने व्रत का संकल्प लिया और शनिवार शाम खरना पूजा के लिए खीर-रोटियां बनाई जा रही हैं। जेलों में प्रशासन ने फल-फूल, प्रसाद, सूप-दौरी, नये वस्त्र और पूजन सामग्री का इंतजाम किया है और सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए जेलों के अंदर ही अस्थायी तालाब या कृत्रिम जलाशय बनवाये गये हैं।