स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और पिछले कुछ दिनों से भारत में कोविड-19 (Covid-19) से होने वाली कुल मौतों में पहला नंबर दिल्ली का है। इसके साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना से भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 3 सप्ताह में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 26 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 19 मौतें दर्ज हुई और इनमें सबसे अधिक 6 मौतें दिल्ली से दर्ज हुई हैं।