स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट के कारण वैश्विक स्तर पर संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। चीन, सिंगापुर, अमेरिका सहित कई देशों में संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। अमेरिका में मौजूदा समय में कोरोना के आधे से अधिक मामलों के लिए JN.1 वैरिएंट को ही मुख्य कारण माना जा रहा है। भारत में भी ये नया वैरिएंट संक्रामकता बढ़ाते हुए देखा जा रहा है। गोवा, केरल, कर्नाटक सहित कई राज्यों में इस नए वैरिएंट से संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है।