बंगाल में प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त! एक गिरफ्तार

दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर झारखंड की ओर से पार्सल वैन आ रही थी। उस समय संदिग्ध वाहन को रोका गया। उसके बाद देखा गया कि एक-एक करके आटे का बोरा रखा है। बोरा हटाने पर सिरप की बोतल दिखी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kafsiraf 29

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीरभूम पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने विशेष सूत्र से सूचना मिलने के बाद छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक करीब 120 पेटी सिरप बरामद की गई है। पता चला है कि बीरभूम के रामपुरहाट थाना के झंझनिया ब्रिज से इस प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी के अलावा एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

ল,ম

दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर झारखंड की ओर से पार्सल वैन आ रही थी। उस समय संदिग्ध वाहन को रोका गया। उसके बाद देखा गया कि एक-एक करके आटे का बोरा रखा है। बोरा हटाने पर सिरप की बोतल दिखी। इस घटना में पार्सल वैन के चालक से कागजात मांगे गए। तब उसके बयान में असंगति पाई गई। यहां तक ​​कि पार्सल वैन का चालक ने कफ सिरप के लिए कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। रामपुरहाट थाने की पुलिस ने पार्सल वैन और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।