चोरी के मोबाइल से साइबर ठगी, गिरोह का सरगना गिरफ्तार (Video)

पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। सोमवार की सुबह विधान नगर चौकी की पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने के आरोप में कांक्षा के गोपालपुर से सुभाष मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Cyber ​​fraud using stolen mobile

Cyber ​​fraud using stolen mobile

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चोरी हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता है। सर्वे में ऐसी सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। इसके बाद से राज्य के कोने-कोने में चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए जोरदार अभियान शुरू किया गया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट लगातार चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को लौटा रहा है। लेकिन सरगनाओं को पकड़ने में पुलिस संघर्ष कर रही है। 

इस बार न्यू टाउनशिप थाने के विधान नगर चौकी की पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। सोमवार की सुबह विधान नगर चौकी की पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने के आरोप में कांकसा के गोपालपुर से सुभाष मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 

उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को मोबाइल चोरी के दो मास्टरमाइंडों के नाम पता चले और फिर सोमवार रात को शेख इनामुल और शेख अनवर को बीरभूम के दुबराजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दस कीमती मोबाइल फोन बरामद किए। मंगलवार को गिरफ्तार तीनों लोगों को पुलिस हिरासत में लेने के लिए दुर्गापुर उपजिला अदालत में पेश किया गया। इन दोनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने कितने मोबाइल फोन चुराए, इनके साथ और कितने लोग शामिल थे और चोरी किए गए मोबाइल फोन उन्होंने कहां बेचे।