पीपी पार्टी का नया ठिकाना बना कुल्टी (Video)

इस रैकेट चलाने वाले के एक गुर्गे ने एएनएम न्यूज़ को बताया कि उसके मालिक के ऊपर सूबे के पुलिस और नेता का हाँथ है और इसी भरोसे पर अलग अलग राज्यों से सफेदपोश कुल्टी पहुंचते है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kulti Crime News

Kulti Crime News

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखण्ड, बिहार के अय्याशो का नया और सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है कुल्टी। लच्छीपुर लाल बत्ती इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ने के बाद अब शौकीन कुल्टी का रुख कर रहे है। आये दिन झारखण्ड और बिहार के नामचीन लोग अपनी राते रंगीन करने के लिए कभी कुल्टी के कुछ मैरिज हॉल तो कभी राष्ट्रीय राजमार्ग के आस पास के होटल पहुंच रहे है।

स्थानीय लोगो की माने तो पीपी और सीपी पार्टी के लिए लड़कियों का इंतज़ाम हावड़ा, नैहाटी, नदिया और कोलकाता से किया जाता है। इमरजेंसी के लिए दुर्गापुर, आसनसोल, बर्नपुर और कुल्टी से भी लड़कियों का इंतज़ाम स्थानीय दलाल कर देते है। इस रैकेट चलाने वाले के एक गुर्गे ने एएनएम न्यूज़ को बताया कि उसके मालिक के ऊपर सूबे के पुलिस और नेता का हाँथ है और इसी भरोसे पर अलग अलग राज्यों से सफेदपोश कुल्टी पहुंचते है। 

स्थानीय लोग डर के मारे अपना मुँह खोलने से कतराते है और अगर किसी ने आवाज़ उठायी तो साम, दाम, भेद और दंड से उसे खामोश करा दिया जाता है। स्थानीय लोगो ने एएनएम न्यूज़ को यहाँ तक बताया कि जब इतने करीब होने के बावजूद पुलिस के आला अधिकारी को इसकी भनक नहीं लग रही तो उनके कहने से कहा कुछ हो पायेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस इलाके में हो रहे इस अनैतिक कृत्यों का संज्ञान लेती है या उन्हें अब भी कुछ नहीं दिखाई देगा।