निर्भया जैसी वारदात, बस में किया कुकर्म

पुलिस ने आठ टीमें और खोजी कुत्ते मोर्चे पर लगा दिए हैं। पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती दिख रही है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Crime news

Crime news

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महाराष्ट्र में निर्भया जैसी वारदात के बाद पूरा देश फिर से हिल गया है। पुलिस ने बताया कि पुणे में 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे एक हिस्ट्रीशीटर है। जानकारी के मुताबिक वह जमानत पर बाहर था। दुष्कर्म की घटना शहर के सबसे व्यस्त बस स्टैंड में से एक स्वारगेट बस स्टैंड पर हुई। पुलिस के मुताबिक आरोप है कि गाडे ने महिला को धोखे से स्टेशन परिसर में ही खड़ी एक खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में चढ़ाया। 

महिला की आरोप के मुताबिक बस के अंदर की लाइटें चालू न होने के कारण वह पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही बस है। महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि वह बस में चढ़ने के बाद टॉर्च जलाकर देख सकती है। इसके बाद वह उसके पीछे अंदर गया और बस का दरवाजा बंद किया और उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म करके भाग गया। 

युवती की ओर से बुधवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से शहर में उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आठ टीमें और खोजी कुत्ते मोर्चे पर लगा दिए हैं। पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती दिख रही है। दरअसल, पुलिस ने फुटेज से ही आरोपी की पहचान की। पाटिल ने पुष्टि की कि घटना के समय स्टेशन परिसर में कई लोग और कई बसें थीं।