गूगल रिव्यू के खेल में फंसी महिला

साइबर ठगों ने कविनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को गूगल रिव्यू के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। पीड़िता गौरी अग्रवाल निवासी शास्त्री नगर 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक साइबर ठगों ने एक पोर्टल के जरिए सवाल पूछे और

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cyber

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साइबर ठगों ने कविनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को गूगल रिव्यू के जरिए मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। पीड़िता गौरी अग्रवाल निवासी शास्त्री नगर 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक साइबर ठगों ने एक पोर्टल के जरिए सवाल पूछे और हिदायत दी कि जवाब देने में देरी करने पर भुगतान में कटौती होगी। 

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता गूगल रिव्यू पर पूछे गए सवालों का जवाब देते देते 27.11 लाख रुपए गवां बैठी। ठगों के जाल में फंसी पीड़िता ने विधवा मां की एफडी तोड़कर साइबर ठगों के खाते में जमा कर दी। पीड़िता ने साइबर सेल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।