एक्शन सुपरस्टार ने परिवार संग किया महाकुंभ में स्नान

बॉलीवुड के एक्शन सुपर स्टार विद्युत जामवाल भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे। संगम स्नान के बाद एक्टर ने कहा कि हम अभिनेता हैं, कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vidyut_Cover

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: बॉलीवुड के एक्शन सुपर स्टार विद्युत जामवाल भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे। संगम स्नान के बाद एक्टर ने कहा कि हम अभिनेता हैं, कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं। अब वक्त आ गया है कि हम योग संस्कृति को अपनी संस्कृति में वापस लाएं।

एक्टर ने संस्कृत श्लोक से अपनी बात रखते हुए समझाया कि इस श्लोक का मतलब ये है कि अगर आप अपने चित्त यानि कि अपने मन पर काबू कर लेते हैं तो आप धर्म और जाति से ऊपर उठ जाएंगे। मैं यहां महाकुंभ में देख रहा हूं कि यहां ये लोग पूरी तरह से अपने मन को काबू में किए बैठे हैं। इसीलिए इनके साथ बैठकर इनसे बातें करके बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ ही विद्युत जामवाल ने भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं की खूबसूरती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरी माँ का सपना था के मैं महाकुंभ में पवित्र स्नान करूं और मैं यहां आ गया।