स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रैपर और बॉलीवुड सिंगर बादशाह पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक, बादशाह यहां सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कंसर्ट में आए थे। इसी दौरान रॉन्ग साइड चल रही उनकी थार का पुलिस ने 15500 रुपये का चालान काटा है।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस को सोहना रोड पर तीन वाहनों को रॉन्ग साइड में चलाने की सूचना मिली थी, जहां एक म्यूजिक कंसर्ट आयोजित हो रहा था। पुलिस ने इन तीन वाहनों में एक वाहन का गलत साइड में चलाने की वजह से चालान किया है। मामले की जांच में पता चला कि यह काफिला गायक बादशाह का था। अन्य दो वाहनों पर अस्थायी पंजीकरण नंबर थे, आगे की जांच जारी है।