स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रभास की एक्शन फिल्म 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 750 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन कई दिग्गज कलाकारों की टुकड़ी थी। प्रभास की फिल्म के पहले पार्ट में ही 'सलार पार्ट 2-शौर्यांग पर्वम' की भी पुष्टि हो गई। वहीं अब प्रशंसकों को फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी नई जानकारियों का भी दर्शकों को इंतजार रहता है। वहीं, अब फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने इसके दूसरे भाग के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है।
सालार में दिखाया गया कि वरदा (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) के बीच दोस्ती काफी गहरी है पर वो दुश्मन बन जाते हैं। अब प्रशांत नील ने अगले पार्ट को लेकर कहा 'यही मेरे लिखे का सबसे दिलचस्प हिस्सा है। जब उन्हें अलग होना पड़ता है और दुश्मन बनना पड़ता है तो वो मेरे लेखन के सबसे बेहतरीन हिस्सों में से एक है।'