स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज 27 दिसंबर को रिलीज होना था। जानकारी के मुताबिक, आज सलमान खान का जन्मदिन भी है, ऐसे में मेकर्स उनके फैंस को यह तोहफा देने वाले थे। मगर, अब टीजर स्थगित कर दिया है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के शोक में मेकर्स ने यह फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह एलान किया है।