स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दीपावली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में हवा और ज्यादा खराब होने से एक बार फिर सांसों पर संकट मंडराने लगा है। हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 450 पर आ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ कोहरा भी छाने लगेगा।