स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कई बार प्रकृति अपने छिपे रहस्यों पर से पर्दा उठाने पर इंसानों को चौंका देती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है , जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए।
दरअसल, इटली में समुद्र तल से 4000 साल पुराने एक जहाज के मलबे से कीमती पत्थर के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें काला सोना कहा जाता है। ये टुकड़े ओब्सीडियन के हैं, जिन्हें नेपल्स पुलिस की अंडरवॉटर यूनिट ने खोजा है।
बताया जा रहा है कि, अंडरवॉटर यूनिट समुद्र तल से 130 फीट नीचे और इटली के कैपरी में ग्रोटा बियांका की समुद्री खुफा के पास पाए गई थी, जहां से उन्हें ओब्सीडियन के ये टुकड़े मिले, जिसे देखकर एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए।