VIDEO में देखें चांद से पृथ्वी तक का अद्भुत नजारा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपने मानव रहित विमान की चांद से धरती पर सफल लैंडिंग कराई। इस स्पेस क्राफ्ट के पूरे सफर को नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
moonn

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपने मानव रहित विमान की चांद से धरती पर सफल लैंडिंग कराई। इस स्पेस क्राफ्ट के पूरे सफर को नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस विमान में फिट किया हुआ कैमरा की मदद से नासा इसके चांद की सैर से धरती पर लौटने के पूरे सफर को वीडियो के जरिए बताने में सफल रहा। NASA  ने बताया कि यान ने चांद से धरती पर लौटने के दौरान 2800 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान भी सहा, जो सूर्य की सतह का लगभग आधा है।