स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक प्लान बनाया है जिसके तहत चांद पर घर बनाने का टारगेट तय किया गया है। खास बात यह है कि नासा का चांद पर घरों को बनाने के लिए ईंट-पत्थर नहीं बल्कि मशरूम की मदद लेने जा रहा है।
ऐसे बनेंगे मशरूम के घर
चांद पर मशरूम के घर बनाने की शुरुआत एक स्पेशल पैकेज से होगी। ये पैकेज चांद की सतह पर डिलिवर होगा जिसमें बुनियादी घरेलू जरूरतें होंगी और इसे शुरुआती स्ट्रक्चर बनाने के लिए इन्फ्लेट (फुलाया) किया जाएगा। इसके अंदर मशरूम के स्पोर्स (बीजाणु), पानी और शैवाल के मिश्रण से एक बाहरी आवरण तैयार होगा जो आखिर में एक रहने योग्य और मजबूत आवास में बदल जाएगा। चांद पर यह कितना कारगर साबित होगा यह जानने के लिए नासा ने साल 2028 में इन माइकोटेक्टर स्ट्रक्चर्स का एक कॉन्सेप्ट मॉडल भेजने का प्लान बनाया है।