Beauty Tips: अपनाये ये घरेलु फेस मास्क

केले (banana) और गुलाबजल(rose water) से बने इस फेस मास्क को पूरी रात के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इससे त्वचा का रंग निखर कर आएगा। जल्दी से जल्दी असर पाना चाहते हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
face mask

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चलिए जानते हैं इन फेस मास्क (face mask) के बारे में जो रातोंरात आपका रंग निखार (shine) सकते हैं।

केले और गुलाबजल से बना फेस मास्क- केले (banana) और गुलाबजल(rose water) से बने इस फेस मास्क को पूरी रात के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इससे त्वचा का रंग निखर कर आएगा। जल्दी से जल्दी असर पाना चाहते हैं तो हफ्ते में दो बार इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं। 

सामग्री : एक पका केला, एक चम्मच गुलाबजल 

तरीका : - केले को मसलकर उसमें एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं। लगातार इसे हिलाते रहें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फिर  रातभर के लिए इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसके बाद सुबह होने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।