स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बचपन (Childhood) में पड़ी आदत अक्सर जीवनभर रह जाती हैं। ऐसे में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे किसी तरह की बुरी आदत (bad habit) ना लगाए, खासतौर से चोरी की। तो जानिए कैसे बच्चों की बुरी आदत समय रहते छूट जाए।
बच्चे में भरोसा पैदा करें - गलत संगति में पड़ जाने से बच्चे घरों में छोटी-मोटी चोरियां करने लगते हैं। ऐसे में, बच्चों को प्यार (Love) से समझाना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि उन्हें किसी भी चीज के लिए पैसे चुराने की जरूरत नहीं है, जरूरत की चीज खरीद कर दी जाएगी।
उनके तरीके पर ध्यान दें - अगर आपको कोई कारण और चोरी का विशेष तरीका या पैटर्न दिखायी पड़े तो बेहतर है कि आप किसी विशेषज्ञ (expert) से बात करें, जो आपके बच्चे की मदद कर सकें।