स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धुल, मिटटी, और प्रदूषण की वजह से बाल(hair) खराब रहते है और इनसे बालो की चमक चली जाती है। तो इसके लिए आज रीठा आवंला (Reetha Amla) के प्रयोगों से बालो को मिलने वाले फायदे के बारे में बतायेंगे -
बालो की मजबूती (hair strength) के लिए -रीठा और आवंला में कुछ ऐसे तत्व होते है जो बालो को पोषित करते है। इसके लिए रात भर रीठा और आवंला को पानी में भिगो कर रखे और सुबह उठकर इसमें निम्बू की कुछ बूंद डालकर इसे बालो में 30 मिनट के लिए लगा दे और बाद में गर्म पानी से धो ले। इससे बाल मजबूत तो होंगे ही साथ ही चमक भी बढ़ेगी।
बालो को सफ़ेद होने से बचाए- रीठा और आवंला बालो को असमय सफ़ेद (premature white) होने से बचाता है। रात में इन दोनों को भिगो दे और सुबह होते ही इसे बालो में लगा दे और 20-30 मिनट के बाद इसे धो ले। ऐसा करने से बाल असमय सफेद होने से बचेंगे।
बालो की लम्बाई बढ़ाये(increase length)- रीठा और आवले को गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगो दे और ठंडा होने पर इसे बालो की जड़ो पर लगा ले इससे बालो की लम्बाई बढ़ेगी।