स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रोज़ काम की भाग दौड़ में हम अपनी त्वचा (skin) का ख्याल नहीं रख पाते है और अपनी खूबसूरत त्वचा का ग्लो(glow) खो देते है। फिर चहरे पर कील मुँहासे, दाग और फुंसिया हो जाती है। कम समय में इन उपायों को आजमाकर अपने चहरे को चांद सा दमका सकते हैं।
रोज रात को चेहरे पर केस्टर ऑयल (castor oil) लगाएं। इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी और साथ ही इसमें ग्लो भी आ जाएगा।
अपने चेहरे पर ताजी पुदीने(pudine) की पत्तियों के जूस से मसाज करें और इसे रात को लगाकर छोड़ दें। इससे प्राकृतिक तौर पर चेहरे के मुहांसे दूर होने के साथ ही चेहरे की त्वचा दमकने भी लगेगी।
रात को अगर गाय का शुद्ध देसी घी (pure desi ghee) चेहरे पर लगाकर सोया जाए तो चेहरे पर निखार आ जाता है।
हफ्ते में दो बार चेहरे पर बादाम के तेल(almond oil) और नारियल के तेल(coconut oil) से मालिश करें। इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है और आपकी चेहरे पर चमक और निखार आते हैं।