स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : काजू (Cashew) एक ड्राई फ़ूड(dry food) है। इसका रोज़ सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक (Immunity) शक्ति बढ़ती है। इसी के साथ यह खून का संचार भी बढ़ाती है।
यदि आपकी स्किन(skin) ऑयली है तो रात को काजू दूध में दाल कर रख दे। सुबह होने पर उसे महीन पीसकर मुल्तानी मिटटी में मिला लें इसमें निम्बू या दही की थोड़ी मात्रा मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
स्किन की खुश्क (dryness) को दूर करने के लिए बारीक़ पिस्से हुए काजू में मुल्तानी मिटटी और शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से फायदा होगा।
काजू को भिगो के इसे पिस कर इसका लेप तयार कर इसे आपने चेहरे पर लगाए , इससे आपके चेहरे पर निखर बरकरार रहेगी | इसके रोज इस्तेमाल से त्वचा में रौनक आयेगी|