स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : डेड सेल्स (dead cells) की वजह से हाथों की कोहनियों (elbows) पर कालापन (blackness) छाने लगता हैं, जिसका असर आपकी पर्सनलिटी पर भी पड़ता हैं। जानिए ऐसे में कैसे करे कोहनियों को साफ -
दही से करें साफ - थोड़ी मात्रा में दही (Curd) लेकर उसमें एक चम्मच सिरका मिक्स करें और फिर इसमें 2 चम्मच चीनी मिलाएं। इस स्क्रब से अपनी कोहनी पर 15 मिनट तक मसाज करें और बाद में ठंडे पानी से धो ले।
एलोवेरा(Aloe Vera) और बेकिंग सोडे (baking soda) से करें साफ - लंबे समय से ध्यान न देने के कारण अगर आपकी कोहनी काली होने के साथ उस पर पपड़ी आ गई है, तो कोहनी पर एलोवेरा जेल लगा कर सूखने दें। फिर एक चम्मच बेकिंग सोडे में एक चम्मच दूध मिक्स करके पेस्ट बना लें। एलोवेरा जेल सूखने के बाद इस पेस्ट से कोहनी की तब तक मसाज करें, जब तक यह सूख कर गिरने न लगें। फिर ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में तीन बार अप्लाई कर सकती है।
नींबू(lemon) या प्याज (onion) के रस से करें मसाज - कोहनियों को साफ करने के लिए नींबू क्लींजर का काम करता है। रात को सोने से पहले कोहनी पर नींबू के टुकड़ो से रगड़ सकते हैं। इसके अलावा प्याज के रस से भी इसकी मसाज कर सकते है।