Beauty Tips: बेदाग सुंदर त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं बस एक टमाटर

हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है  टमाटर (tomato) । आप टमाटर को फेस पैक (face pack) में यूज कर सकती हैं या फिर उसके रस को सीधे चेहरे पर लगा कर दाग धब्‍बे साफ कर सकती हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tomato beauty

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है  टमाटर (tomato) । आप टमाटर को फेस पैक (face pack) में यूज कर सकती हैं या फिर उसके रस को सीधे चेहरे पर लगा कर दाग धब्‍बे साफ कर सकती हैं। आइये जानते है किस तरह टमाटर का फेस पैक बनाया जाता है

टमाटर का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर 10 मिनट तक गोलाई की दिशा मे लगाए फिर 10 मिनट के बाद चेहरे हो धो ले। मुहासो(acne) की रोकथाम करने मे आपकी मदद करेगा।

टमाटर का एक टुकड़ा ले और इसमे थोड़ी चीनी मिलाकर त्वचा पर रगडे। यह स्क्र्बर की तरह काम करता है और चेहरे को चमकीला और कोमल बनाता है। 

2-2 चम्मच टमाटर के रस और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनिट के लिए लगाकर रखे फिर पानी से धो ले।

एक ताज़ा टमाटर और 1/2 कप दही(curd)  को मिलाकर मिक्सर मे पीस ले और इस घोल को धूप से जली हुई त्वचा पर 15 मिनट तक लगाकर रखे फिर धो ले।