Beauty Tips : घुंघराले बालों की ऐसे करे देखभाल

हर रोज बालों को धोएं : घुंघराले बालों को साफ रखने के लिए हर रोज बालों को धोएं  (wash hair)। ऐसे बालों को साफ रखना और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि गंदे होने पर इनके उलझने की आशंका बढ़ जाती है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
curly hair

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बालों(hair) से इंसान की खूबसूरती में अलग ही निखार आता हैं। इसमें सबसे मुश्किल होता हैं घुंघराले बालों (curly hair) की देखभाल करना। लेकिन फिक्र की बात नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं घुंघराले बालों की देखभाल के लिए ब्यूटी टिप्स। आइये जाने -

हर रोज बालों को धोएं : घुंघराले बालों को साफ रखने के लिए हर रोज बालों को धोएं  (wash hair)। ऐसे बालों को साफ रखना और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि गंदे होने पर इनके उलझने की आशंका बढ़ जाती है। 

तेल लगाना न भूलें : अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो  हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में तेल लगाएं (apply oil)। तेल लगाने के बाद शैंपू करें तो कंडिशनर भी लगाएं।

हेयर पैक लगाना न भूलें : हेयर पैक(hair pack)  लगाने से बाल खूबसूरत मुलायम और चमकदार बन जाते हैं। पर अगर आप बेहतर परिणाम चाहते हैं तो बालों को घरेलू मास्क से पोषित करना फायदेमंद रहेगा।