Lifestyle: जानिए अंडा कैसे डैंड्रफ कम करे

डैंड्रफ(dandruff) और स्कैल्प में खुजली की समस्या की वजह से आपके बाल दोमुंहे(split) और खराब दिखने लगते है। अंडा का हेयर मास्क (hair mask) लगाने से डैंड्रफ को साफ कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और साथ ही स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और बाल खूबसूरत नजर आते है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dandruff

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज इस कड़ी में आपको बालों(hair) से जुड़ी विभिन्न परेशानियों और उसमें किस तरह अंडे(egg) का इस्तेमाल किया जाए और इससे जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं- 

डैंड्रफ(dandruff) और स्कैल्प में खुजली की समस्या की वजह से आपके बाल दोमुंहे(split) और खराब दिखने लगते है। अंडा का हेयर मास्क (hair mask) लगाने से डैंड्रफ को साफ कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और साथ ही स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और बाल खूबसूरत नजर आते है। 

इस्तेमाल का तरीका-  एक अंडा, एक चम्मच शहद और बेकिंग सोडा सभी को एक बाउल में लेकर अच्छे से एक हेयर मास्क तैयार कर लें फिर  इसे अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं।  हल्के हाथों से इसे मसाज करें।  30 मिनट बाद इस मास्क को धो लें।