Lifestyle: जानिए मूंग की दाल से बनने वाली पकौड़ी की रेसिपी

सबसे पहले मूंग दाल (moong dal) को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इसे मिक्सी में पीस लें। फिर  मूंग दाल के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और बारीक कटा या कद्दूकस किया हुआ प्याज डालें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pokoda

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पकौड़ी (pokoda) ऐसी खाने की चीज है, जो हिंदुस्तान में घर-घर में बनाई जाती है। जानिए मूंग दाल से कैसे बनता है पकौड़ी -

सामग्री -2 कप मूंग दाल,  2 चम्मच पिसी हुई अदरक, 3-4, लहसुन की कलियां, 1 बारीक कटा बड़ा प्याज, 1 टमाटर आधा कप बारीक कटा,  हरा धनिया, नमक, काली मिर्च, आधा चम्मच साबुत धनिया

विधि (Recipe) - सबसे पहले मूंग दाल (moong dal) को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इसे मिक्सी में पीस लें। फिर  मूंग दाल के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और बारीक कटा या कद्दूकस किया हुआ प्याज डालें। अब बारीक कटा हरा धनिया और अदरक का पेस्ट डालें। इसमें साबुत धनिया, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अच्छे से चलाते हुए फेंटें। ज्यादा गाढ़ा या पतला पेस्ट नहीं बनाना है। फिर इसे थोड़ी देर ऐसे ही रख दें। तब तक टमाटर को 4 टुकड़ों में काटकर मिक्सी में डालें। इसके बाद  इसमें हरे धनिये की पत्तियां, अदरक-लहसुन व नमक डाल लें और थोड़ा पानी डालकर चटनी(chatni) पीस लें। अब इसे गार्निश करने के लिए बारीक कटे प्याज और हरे धनिये का इस्तेमाल करें। अब एक कड़ाही लें और उसमें रिफाइंड ऑयल या तेल डालें। इसमें पकौड़ी के लिए तैयार बैटर से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर डालें और तल लें। अब इसके साथ एक ट्रे में चटनी की कटोरी रखें और सर्व करें।