स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आंखों (eyes) के नीचे मौजूद काले घेरे(dark circles) हमारी सेहत को दर्शाते हैं। अगर आप रात के वक्त पूरी नींद नहीं ले पा रहे या आपका स्क्रीन टाइम काफी अधिक है तो भी आंखों के नीचे काले घेरे बन सकते हैं। इनके कई अन्य कारण भी होते हैं। आंखों के नीचे हुए इन काले घेरों की वजह से चेहरे की खूबसूरती (beauty) कम हो जाती है और आप थके थके से लगते हैं। आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से शुरू होती है। लोगों की सबसे पहली नजर आपके फेस पर जाती हैं। डार्क सर्कल हटाने के लिए घरेलू उपाय काले घेरे पर लगाए ठंडा दूध(milk)। गुलाब जल (Rose water) का करें इस्तेमाल। बादाम का तेल (almond oil) मिटाएगा डार्क सर्कल शहद(honey), नींबू (lemon) से मिटाएं डार्क सर्कल।