स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कपड़े धोते समय ही इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे धुलाई के बाद भी कपड़ों की महक (smell of clothes) बनी रहे। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में -
नींबू का रस - कपड़े धोते समय नींबू के रस (lemon juice) का इस्तेमाल करने से कपड़ों में से बदबू की जगह खुशबु आएगी।
विनेगर - आपके किचन में उपलब्ध विनेगर (Vinegar) से भी आप अपने कपड़ों को सुगंधित बना सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को धोने से पहले गुनगुने पानी में विनेगर सहित कपड़ों को भिगोएं, जैसे बाल्टीभर गुनगुने पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर और उसमें कपड़ों को आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
बेकिंग सोडा - कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट के साथ पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा (Baking soda)मिला दें। ऐसा करने से आपके कपड़ों से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी और ये महकने लगेंगे।