स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लगभग एक हजार से अधिक महिलाओं के भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ अंडाल 12 नंबर कालोनी स्थित यज्ञ स्थल से शुरू होकर 13 नंबर, नौ नंबर, पोस्ट ऑफिस मोड़, उत्तर बाजार, थाना रोड होते हुए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसका समापन 06 अप्रैल को होगा। आयोजन में प्रवचन कर्ता ओमप्रकाश यादव हरिद्वार से आए है।
अवसर पर मौके पर जिला समन्वयक उदय शंकर चौबे, डीएन ठाकुर, शेखर प्रसाद, मुन्ना सिंह, श्याम मिश्रा, शिवा शंकर यादव, जीके राव, आनंद प्रसाद , रूपेश यादव मौजूद थे। अध्यक्ष डीएन ठाकुर ने कहा कि विश्व शांति और नारी उत्थान के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हो रहा है। संध्या के समय संगीत प्रवचन, प्रज्ञा पुराण कथा होगी जहां आद्य शक्ति और युग शक्ति गायत्री ज्ञान यज्ञ का प्रवचन प्रवाह होगा। आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या के समय अलग अलग कार्यक्रम रहेगा।