जामुड़िया में धूमधाम से मनाया बसंत उत्सव (Video)

जब बात बसंत उत्सव की हो तो लोगों का उत्साह और भी ज्यादा देखने को मिलता है। वैसे तो बसंत उत्सव या फागुन उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन बंगाल में इस त्योहार का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Basanta Utsav was celebrated with great pomp in Jamuria

Basanta Utsav was celebrated with great pomp in Jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बंगाल को त्योहारों का राज्य कहा जाता है। यहां हर त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। वैसे भी बंगाल में हर मौसम में कई त्योहारों का आयोजन होता है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आनंद उठाते हैं और जब बात बसंत उत्सव की हो तो लोगों का उत्साह और भी ज्यादा देखने को मिलता है। वैसे तो बसंत उत्सव या फागुन उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन बंगाल में इस त्योहार का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। 

पूरे बंगाल के साथ-साथ जामुड़िया में भी बसंत उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में पिछले साल की तरह इस साल भी आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड नंबर पांच में स्थित आरएनएस रवींद्र नजरूल सुकांतो संस्कृति द्वारा झांकी के साथ बसंत उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इसकी शुरुआत आरएनएस से हुई और जामुड़िया बड़तल्ला कुआं मोड़, जामुड़िया गांव पेट्रोल पंप, जामुड़िया बाजार होते हुए रवींद्र नजरूल सुकांतो सांस्कृतिक मंच पर समाप्त हुई जहां सभी बच्चों ने अपनी कला प्रस्तुत की। 

इसकी जानकारी देते हुए गोपी धीवर ने बताया कि होली आते ही बसंत उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति हमारी समिति द्वारा छठा बसंत उत्सव शोभा यात्रा के साथ आयोजित किया गया है जहां बच्चे विभिन्न प्रकार की अपनी कला प्रस्तुत करेंगे। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। उन्होंने कहा कि बसंत उत्सव बंगाल के लोगों के जीवन का उत्सव है और वे इस त्योहार पर काफी खुश होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हर वर्ष यह उत्सव मनाया जाता है और सही महीने में जुटने वाली लोगों की भीड़ इसे एक उत्सव का रूप दे देती है।