IPL का 1 मैच रद्द होने पर इतने करोड़ का नुकसान

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी तक एक मुकाबला ही बारिश की भेंट चड़ा है। सीजन के 45वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला नहीं खेला जा सका था।

author-image
Kanak Shaw
New Update
rain ipl

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी तक एक मुकाबला ही बारिश की भेंट चड़ा है। सीजन के 45वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला नहीं खेला जा सका था। आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में मैच रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को जरा भी नुकसान नहीं होता है। दरअसल, जिस तरह लोग बीमारी के इलाज के लिए, इंश्योरेंस (बीमा) कराते हैं, वैसे ही आईपीएल का भी इंश्योरेंस होता है। एक मैच ही नहीं बल्कि पूरा आईपीएल भी वॉश आउट होता है तो नुकसान की रकम बीमा कंपनी को चुकानी होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक इवेंट कैंसिलेशन इंश्योरेस होता है जो ऑर्गेनाइजर, स्पॉन्सर ले सकता है। ऐसे में मैच बारिश में धुला है तो किसी भी टीम का कोई नुकसान नहीं होता है।