स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईरान में एक 27 साल की गायिका को वर्चुअल गाना गाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकरी के मुताबिक, गाने के दौरान गायिका ने हिजाब नहीं पहना था और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।/anm-hindi/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/12/15/3509181-iran-women.jpg?itok=w8rCwtId)
गौरतलब है कि इस गायिका के गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख-सुन चुके हैं।