हिजाब न पहनने पर गिरफ्तार!

 ईरान में एक 27 साल की गायिका को वर्चुअल गाना गाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकरी के मुताबिक, गाने के दौरान गायिका ने हिजाब नहीं पहना था और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
hijab

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईरान में एक 27 साल की गायिका को वर्चुअल गाना गाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकरी के मुताबिक, गाने के दौरान गायिका ने हिजाब नहीं पहना था और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।YouTube singer arrested in Iran after performing online concert while not  wearing hijab | गाने गाते हुए औरत ने नहीं पहना हिजाब, स्लीवलेस में आई नजर;  ईरानी अधिकारियों ने किया ...

गौरतलब है कि इस गायिका के गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख-सुन चुके हैं।