बंधकों की रिहाई की शर्त, हवाई वाहन का उपयोग बंद

आज यानि बुधवार को हमास और इज़राइल मानवीय विराम पर सहमत हुए, जिस पर कतर और अमेरिका की मध्यस्थता वार्ता के बाद सहमति बनी। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल जेल में बंद फिलिस्तीनियों (Palestinians) को भी इजराइल रिहा करेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
UAVs

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंधकों की रिहाई की शर्त के तहत हमास (Hamas) ने इजराइल (Israel) से गाजा (Gaza) में चार दिवसीय मानवीय विराम के दौरान मानव रहित हवाई वाहन (UAVs) का उपयोग बंद करने की मांग की है। आज यानि बुधवार को हमास और इज़राइल मानवीय विराम पर सहमत हुए, जिस पर कतर और अमेरिका की मध्यस्थता वार्ता के बाद सहमति बनी। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल जेल में बंद फिलिस्तीनियों (Palestinians) को भी इजराइल रिहा करेगा।