Online Shopping: ऑनलाइन मंगाई 15000 रुपये की ग्रॉसरी, पैकेट खोलते ही घर में फैली घिनौनी चीज और बदबू

एक शख्स को उस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग के बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा, जब किराने के सामान के साथ कंपनी ने ऐसी घिनौनी चीज भी डिलीवर की, जिसके बारे में आप कल्पना तक नहीं कर सकते।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
3 ONLINE SHOPING

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक शख्स को उस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग के बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा, जब किराने के सामान के साथ कंपनी ने ऐसी घिनौनी चीज भी डिलीवर की, जिसके बारे में आप कल्पना तक नहीं कर सकते। जाहिर है, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या चीज थी जिसे लेकर इतना हंगामा मच गया। मामला इंग्लैंड के ब्लैकबर्न का है। यहां 55 वर्षीय स्मिथ ने 15 हजार रुपये खर्च कर ऑनलाइन किराने का सामान ऑर्डर किया था। लेकिन जब उन्होंने डिलीवर हुए पैकेट को खोला, तो उसमें से इतनी भयानक बदबू आई कि वो भागकर दूर खड़े हो गए। आरोप है कि थैले में भारी मात्रा में इंसानी मल था।

इस बात से भड़के स्मिथ ने फौरन डिलीवरी कंपनी को फोन घुमाया और घर में फैली गंदगी को तत्काल साफ करवाने को कहा। इसके बाद अड़ गए कि उन्हें अब रिप्लेसमेंट नहीं, बल्कि रिफंड चाहिए। यहां चौंकाने वाली बात ये है कि इतना कुछ होने के बाद भी स्मिथ को रिफंड मिलने में काफी समय लग गया।