एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश छत्र ली पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इस बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि छात्र लीग के किसी भी सदस्य या कार्यकर्ता को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। इसकी घोषणा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल और युवा मामलों के सलाहकार आसिफ महमूद साजिब भुइयां ने की। साथ ही जानकारी के मुताबिक छात्र लीग के सदस्यों और कार्यकर्ताओं को सभी भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। संयोग से, आसिफ महमूद सजीब भुइयां भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयक थे। इस संगठन की मांग पर बांग्लादेश में छात्र लीग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।