स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गाजा में संघर्ष का रूप दिन-प्रतिदिन और भयावह होता हुआ जा रहा है, जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा तेज है। इसी बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के हाल ही में गाजा को लेकर दिए गए बयान से नाराजगी जताई है। साथ ही उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि चुनावी रैली के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री के संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने इस्राइल पर आरोप लगाया कि 'इस्राइल में नरसंहार हो रहा है।