एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक बार फिर जलरहा है बांग्लादेश। उस देश की राजनीतिक स्थिति शोचनीय है। वहां के छात्रों ने अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।
/anm-hindi/media/post_attachments/52cf1e9cf8384a7405ef41c938a037b747ca3c0a2deba7c66a860292bb680b35.jpg?VersionId=ypPmIdXrJF7NXMe1_mMFnOUGUi5ju9dK&size=690:388)
सूत्रों के मुताबिक युवा समुदाय ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की है। उनकी मांग है कि उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।/anm-hindi/media/post_attachments/13dd1e94b25e2831d2afdbda28ffd261ce63ac905e9191ce41f86d1ec6188d85.jpg)
इस नारे से आज ढाका की सड़कें दंगामय हो गईं। उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई।