Grand Canal Venice: अचानक हरी हो गई नदी की पानी विनाश का तो नहीं है संकेत

आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ का गाना ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ तो जरूर सुना होगा। इस गाने के लफ्ज़ जितने खूबसूरत हैं उतनी ही दिलकश इसकी लोकेशन है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
green water

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ का गाना ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ तो जरूर सुना होगा। इस गाने के लफ्ज़ जितने खूबसूरत हैं उतनी ही दिलकश इसकी लोकेशन है। यह जगह है वेनिस। पानी पर तैरता इटली (Italy) का एक ऐसा शहर जहां हर कोई एक बार जाना जरूर चाहता है। इस शहर में एक अजीब सी घटना सामने आई है, जिसने यहां के लोगों को ही नहीं दुनियाभर के लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल, यहां की चर्चित ग्रांड कैनाल (Grand Canal Venice) के एक हिस्से में पानी अचानक फ्लोरोसेंट यानी हरे रंग (Fluorescent colors) का हो गया है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने पानी का सैंपल ले लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो इसे लेकर अलग-अलग तरह के अनुमान लगाये जाने लगे हैं। इसमें एक वजह पर्यावरणवादियों द्वारा विरोध के तौर पर डाय छोड़ना भी हो सकता है।