स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: करवा चौथ का व्रत रखते हुए महिलाओं को व्रत से जुड़ी जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो यहां जानिए आपको किन बातों को खासतौर से ध्यान में रखना चाहिए।
मेहंदी और सोलह श्रृंगार (Mehndi and Solah Shringar)
करवा चौथ के दिन व्रत के साथ-साथ मेहंदी (Mehendi) लगाने और सोलह श्रृंगार करने का बेहद महत्व है। सुहागिन महिलाओं को इस दिन बिंदी, काजल, चूड़ियां, अंगूठी, मेहंदी, मंगलसूत्र और सिंदूर समेत सभी सोलह श्रृंगार करने के लिए कहा जाता है।
कथा ना सुनने की गलती (Mistake of not listening story)
करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रखा जाता है। इस व्रत को तबतक अधूरा समझा जाता है जबतक कि महिलाएं करवा चौथ की पूजा करके कथा नहीं सुनती हैं।
काले कपड़ों से करें परहेज (Avoid black clothes)
आजकल फैशन को महत्ता अधिक दी जाने लगी है और रीति-रिवाजों को कम। यदि मान्यतानुसार करवा चौथ के दिन पहनने वाले शुभ रंगों की बात की जाए तो लाल, गुलाबी, हरा, पीला और संतरी रंग के कपड़े पहनना इस दिन बेहद अच्छा माना जाता है। हालांकि, सफेद और काले कपड़ों से परहेज की सलाह दी जाती है।
सरगी खाने का सही समय (Right time to eat Sargi)
करवा चौथ के दिन सरगी (Sargi) खाने की परपंरा है। सास इस दिन अपनी बहू को सरगी देती हैं और बहू व्रत शुरू करने से पहले यह सरगी खाती है। सरगी में खासतौर से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सरगी सूर्योदय होने से पहले ही खा ली जाए। सूर्योदय होने के बाद निर्जला व्रत रखना जरूरी होता है।
वाणी पर संयम रखना (Control your speech)
व्रत रख रही महिलाओं को वाणी पर संयम और बड़े-बुजुर्गा का सम्मान ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि व्रत में यदि किसी के भी प्रति असम्मान की भावना मन में रखी जाए और गाली-गलौच की जाए तो मनोकामनाएं पूर्ण नहीं होती हैं।